Nupur Sharma Controversy : BJP के दो पूर्व नेताओं की पैगंबर मोहम्मद (paigambar muhammad) को लेकर की गई टिप्पणी के खिलाफ पश्चिम बंगाल के हावड़ा (west bengal howrah violence) जिले में अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने सड़कों और रेल की पटरियों को अवरुद्ध किया.... जिसको लेकर बीजेपी (bjp on nupur sharma) ने शहर में सेना तैनात करने की मांग उठाई है... रांची (ranchi violence) में शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने कल यानी 12 जून तक इंटरनेट सेवाओं (internet shut in many parts of ranchi) पर रोक लगा दी है. 12 थाना क्षेत्रों में धारा 144 भी लागू (section 144 imposed in ranchi) कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने हालात नियंत्रण में होने का दावा करते हुए कहा है कि अतिरिक्त सुरक्षा (crpf allotted in ranchi) बल तैनात किए गए हैं...